Chhattisgarh Road Accident: नहाने के लिए तालाब जा रही बच्चियों को डंपर ने मारी टक्कर, दो की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
2023-03-26 01:47 PM
381
रायपुर। नवरात्र की पंचमी पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सारंगढ़ में सड़क के किनारे चल रही छह बच्चियों को तेज रप्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की चपेट में आने से दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे में जाम कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के ग्राम बताउपाली में एक घर में पारिवारिक कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में सिदर मोहल्ले की यह बच्चियां अपने परिजनों के साथ आई थी। आज सुबह 7 बजे के आसपास सभी छह बच्चियां एनएच के किनारे एक तालाब में नहाने के लिए पैदल जा रही थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही दो बच्चियों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य घायल हुई, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। आक्रोशित लोगों ने हाइवे में चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर हाइवे से हटाया। हादसे में शिकार हुई बच्चियों में राखी सिदार (17), कविता सिदार (10), अंजू सिदार (16), भारती सिदार (10 वर्ष) डिंकी सिदार (10) और अंतरा सिदार (13) शामिल है।