रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव जीतकर कांग्रेस से विधायक बनी यशोदा वर्मा के बेटा जिंदगी की जंग हार गया है। एक भयंकर हादसे का शिकार हुए विधायक पुत्र प्रवीण वर्मा का विगत एक माह से उपचार जारी था, लेकिन आज उसने दम तोड़ दिया।
मिल रही जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का बेटा प्रवीण 20 फरवरी को जगदलपुर के लिए निकला था। कार में ड्राइवर और प्रवीण का एक दोस्त भी था। हादसा रायपुर से जगदलपुर जाते समय धमतरी कांकेर के बीच का बताया जा रहा है। खबर यह भी है कि हादसे के वक्त कार प्रवीण खुद चला रहा था। इसी बीच उसने एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, पर उसे सामने गहरी खाई का अंदाजा नहीं था और कार उस खाई में जा गिरी।
इस हादसे की वजह से प्रवीण की रीढ़ की हड्डी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, तो शरीर के कई हिस्सों में अंदरुनी चोट काफी ज्यादा थी। कार में सवार अन्य दोनों को प्रवीण के साथ ही एम्बुलेंस से रायपुर लाया गया। इसके बाद से प्रवीण का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था।
हादसा 20 फरवरी को हुआ था, तब से प्रवीण का इलाज जारी था, लेकिन सोमवार को उसकी हिम्मत जवाब दे गई, और उसकी सांसे उखड़ गई। इस खबर के बाहर आते ही शोक की लहर फैल गई है।