पेड़ के नीचे बेटी को बिठाकर पिता ने लगाई फांसी, मां की पहले ही हो चुकी मौत
2023-03-27 05:07 PM
340
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक पिता ने अपनी छोटी की बेटी पेड़ के नीचे बिठाकर उसी पेड़ में फांसी लगा ली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां लोग एकत्र हुए पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद मृत व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में कालेज के पीछे एक पेड़ में ग्राम साबरमार निवासी रामदेव कोरवा ने फांसी लगा ली। बच्ची के सिर से मां का साया पहले ही उठ चुका है। रामदेव कोरवा पहली पत्नी की मौत और दूसरी पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद अपनी पांच साल की बेटी के साथ रहता था। वह रोजी-मजदूरी कर अपना और अपनी बेटी का पेट पाल रहा था। 3 दिन पहले ही वह अपनी बेटी को लेकर काम खोजने की बात कहकर अपने घर से निकला था।
रामदेव के परिजनों ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी कुछ दिनों तक ही उसके साथ रही. इसके बाद वह उसे छोड़कर चली गई। इसके बाद से रामदेव परेशान रहने लगा था। परिजनों ने कई बार उससे बात की थी और समझाने की भी कोशिश की थी. लेकिन, अपनी बेटी को साथ ले जाने के कारण उन्हें इस तरह की अनहोनी की आशंका नहीं थी।