ED Raid in Chhattisgarh: रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद सहित कई जिलों में कार्रवाई, विधायक, उद्योगपति सहित कई लोगों के ठिकाने पर रेड
2023-03-28 09:52 AM
290
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी। ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के राजनेताओं और उद्योगपतियों के ठिकानों में दबिश दी है। खबर मिल रही है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर और महासमुंद सहित कई जिलों में ईडी की टीम ने एक साथ रेड मारी है। सभी स्थानों पर जांच चल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम छत्तीसगढ़ एक बड़े उद्योग समूह के मालिक कमल सारडा के साथ-साथ महासमुंद में एक विधायक के ठिकाने पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक के ठिकाने में ईडी की टीम आज सुबह ही पहुंच गई थी। जहां फिलहाल दस्तावेजों की जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि रायपुर के अलावा भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ में ED की टीम पहुंची हुई है। वहीं राजधानी के मंदिर हसौद में एक प्रॉपर्टी डीलर और बड़े बिजनेसमैन और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी ED की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई है।