छत्तीसगढ़

Naxal in Chhattisgarh: कांकेर में IED ब्लास्ट में बीएसएफ के 2 जवान घायल, बीजापुर में एक जवान शहीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सल गतिविधियां लगातार हो रही है। जहां एक ओर कांकेर जिले में मंगलवार को सुबह सर्चिंग पर बीएसएफ के दो जवान आईईडी की चपेट में आए गए। वहीं दूसरी ओर बीजापुर में सोमवार को प्रेशर बम की चपेट में आने से सीएएफ के जवान की मौत हो गई। आईईडी की चपेट में घायल हुए जवानों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाया जा रहा है। 
 
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से मंगलवार सुबह बड़ी खबर सामने आई। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में IED ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान  गंभीर रुप घायल हो गए हैं। कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार सुबह बीएसएफ के जवान रुटीन सर्चिंग पर निकले थे। पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया। 
 
 
मिली जानकारी के अनुसार सर्चिंग पर निकली बीएसएफ जवानों की टुकड़ी कोयलीबेडा क्षेत्र के चिलपरस और कागबरस के बीच टेकरी पहुंची थी, तभी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। आईईडी की चपेट में आने से 30 वीं बटालियन के सुशील कुमार और छोटू राम इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए और इसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले कांकेर के अस्पताल ले जाया गया और वहां से रायपुर रेफर कर दिया गया।
 
बता दें एक दिन पहले बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव शहीद हो गए थे। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक टीम सोमवार सुबह मिरतुर थाना क्षेत्र में एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी इस दौरान नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में से विजय यादव शहीद हो गए।