हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस सिन्हा आज शाम राजभवन में लेंगे शपथ
2023-03-29 11:07 AM
227
Chhattisgarh High Court News छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा 29 मार्च को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा को शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में शाम 6.30 बजे आयोजित होगा।

मंगलवार शाम वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। विमानतल पर बिलासपुर हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश संजय के अग्रवाल, पीसेम कोसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, रायपुर एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा का राज्य अतिथि गृह पहुना में पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।