नशे के सौदागर ने फर्जी पुलिस वाला बन युवती को दिया झांसा और कर ली शादी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक नशे का कारोबार करने वाले युवक ने फर्जी पुलिस वाला बन एक युवती को अपने झांसे में लिया और शादी कर ली। युवती को झांसे में लेने के लिए उसने पहले पुलिस का मोनो लगा फर्जी आई कार्ड बनवाया। युवती को शक न हो इसके लिए वर्दी पहन कर घूमने लगा। आसपास के लोगों को शक मत हो इसलिए खुद को मंत्री का पीएसओ बताता था। आरोपी युवक नशे का अवैध कारोबार करवा रहा था कुछ लोगो से आरोपी ने नौकरी लगाने के नाम पर रुपए भी ले लिए। आरोपी को एसीसीयू व तखतपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक युवक खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों को धमका रहा है। इस सूचना पर एसीसीयू प्रभारी धमेंद्र वैष्वण अपनी टीम व तखतपुर पुलिस के साथ तखतपुर जूनापारा भौराकछार में दबिश दी। टीम को एक युवक वर्दी पहने हुए दिखाई दिया।
टीम ने जब पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम यज्ञ कुमार पिता फूलचंद यादव (37) निवासी ग्राम भौराकछार, जूनापारा का होना बताया। टीम की पूछताछ और सवाल के आगे फर्जी पुलिसकर्मी युवक नहीं टिक सका और उसने फर्जी पुलिस कर्मी बनने की वजह बताई। उसने पुलिस को बताया कि कोरबा कुसमुंडा निवासी संगीता चंद्रा उसे पसंद आई। उससे शादी करने के लिए वह फर्जी पुलिस वाला बना।
एसीसीयू की टीम ने फर्जी पुलिस कर्मी युवक से फर्जी दस्तावेज, लायटर पिस्टल, वर्दी व आईकार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को बुधवार न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई करेंगी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी यज्ञ कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग का फर्जी आईकार्ड उसने अपने भाई विद्या कुमार यादव से बनवाया था, आईकार्ड में सील लगाने के लिए कमांडेंट माना पदनाम का रबर सील रायपुर से बनवाया था।