छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लू के आसार…मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेशभर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और वृद्धि होने की संभावना है। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी और लू जैसी स्थिति बन सकती है।

प्रदेश का सबसे गर्म जिला इस समय बिलासपुर रहा। जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में भी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बस्तर संभाग के कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. यहां गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है. ग्रामीण और किसान वर्ग को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में भी गर्मी ने दस्तक दे दी है. यहां के अंबिकापुर जिले में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, सुरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में दिन का तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है।

हालांकि यह तापमान बिलासपुर और रायपुर की तुलना में कुछ कम है, लेकिन यहां भी गर्मी ने आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. लोगों को दिन के समय बाहर निकलने में परेशानी हो रही है और गर्म हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है. शनिवार को यहां का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां के निवासी गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण काफी परेशान हैं।