प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय ने वीर सावरकर जी को अर्पित की श्रद्धांजलि
Raipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि देश के लिए उनका बलिदान और समर्पण, विकसित भारत के निर्माण में मार्गदर्शन करता रहेगा।
भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए… pic.twitter.com/3OsxSN905I
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2025
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा:
"भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।"
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा:
माँ भारती के अमर सपूत, स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, वीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। उन्होंने आज़ादी की लड़ाई को विचारों और संघर्ष दोनों से जीवंत किया। उनका जीवन हमें साहस, आत्मगौरव और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। आज, उनके बलिदान और विचारों से प्रेरणा लेते हुए आइए हम संकल्प लें कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे।