छत्तीसगढ़

दक्षिण बस्तर में मानसून का प्रवेश.... 48 घंटों में कई जिलों में होगी बारिश

Raipur News: छत्तीसगढ़ में इंतजार हुआ खत्म दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बुधवार दस्तक दे दी है। राज्य के दंतेवाड़ा जिले से मानसून ने प्रवेश किया है और अब अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है। बारिश की फुहारों के साथ राहत और सावधानी, दोनों की शुरुआत हो चुकी है।

मानसून की उत्तरी सीमा अब मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, दंतेवाड़ा, रायगढ़ा, अगरतला और गोलपारा तक पहुँच गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मानसून छत्तीसगढ़ के और हिस्सों के साथ उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ भागों में भी फैल सकता है। प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि मानसून के साथ ही अब मौसम में तेज बदलाव की संभावना भी है। मौसम वैज्ञानिकों ने कुछ क्षेत्रों में अंधड़, बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की है।

उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में सक्रिय मौसम प्रणाली और ज्यादा असर दिखा सकती है। यह चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है और दक्षिण की ओर झुका हुआ है। साथ ही, एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिससे उत्तरी भारत में भी मौसमी बदलाव की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग अधिकारी के अनुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के आसार हैं।

बिजली गिरने और तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। प्रदेश में बारिश का केंद्र फिलहाल दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा। वहीं एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा, तेज अंधड़ और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों में न जाने की सलाह दी गई है। तो छत्तीसगढ़ में अब मानसून की रफ्तार तेज होगी। किसानों को राहत और शहरों को सावधानी दोनों साथ लेकर आया है ये मौसम। मानसून का स्वागत करें, लेकिन सतर्क रहें क्योंकि ये मौसम है, बदलते मिज़ाज वाला।