छत्तीसगढ़

कुएं का पानी पीने से 1 मौत, एक दर्जन ग्रामीण बीमारः उल्टी दस्त की शिकायत पर अस्पताल में कराया भर्ती

मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला जनपद की ग्राम भामल में कुएं का पानी पीने के बाद एक दर्जन से अधिक ग्रामीण उल्टी दस्त के शिकार हो गए। देर रात पीड़ितों को परिजन पेटलावद स्थित हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। स्थिति बिगड़ने से एक बुजुर्ग की गांव में ही मौत हो गई। शेष का उपचार विभिन्न हॉस्पिटल में चल रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि कल ग्यारस होने के चलते उपवास था किसी ने कुछ नहीं खाया। सभी ने कुएं से जो पानी सप्लाई की गई उसे पिया था। देर शाम एक एक कर सभी को उल्टी दस्त होने लगी तो परिजन उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। एक बुजुर्ग नाहर सिंह पिता लाल सिंह खेर 60 वर्ष की गांव में मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके एवं हॉस्पिटल पहुंच कर पीड़ितों से चर्चा की।

जानकारी में यह भी आया है कि ग्राम पंचायत भामल ने शनिवार को गांव में कुएं का पानी सप्लाई की थी, उसको पीने के बाद रात में करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीण उल्टी दस्त का शिकार हो गए। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में और सभी का निजी और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। संभवना जताई जा रही है कि बारिश के कारण कुएं का पानी दूषित हो गया होगा।