सुबह 7 बजे से स्कूल, लेकिन 8 बजे तक नहीं आते शिक्षक, निरीक्षण में खुली कई स्कूलों की पोल…
बेमेतरा । जिला मुख्यालय बेमेतरा के सरकारी स्कूलों में अचानक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी। इस दौरान कई स्कूल निर्धारित समय पर बंद मिले, और शिक्षक व स्टाफ नदारद पाए गए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्कूल का समय प्रातः 7 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है, बावजूद इसके सुबह 7:35 बजे तक स्कूलों में ताले लटकते मिले।
सहायक जिला परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र कुमार साहू और विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे ने 19 जून को संयुक्त रूप से बेमेतरा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। सबसे पहले शासकीय प्राथमिक शाला विद्यानगर बेमेतरा पहुंचे, जहां सुबह 7:35 बजे तक स्कूल बंद मिला और बच्चे स्कूल के बाहर घूमते हुए नजर आए।
· पूर्व माध्यमिक स्कूल पिकरी में संकुल समन्वयक सुखनंदन अनंत व समस्त स्टाफ समय पर उपस्थित मिला।
· प्राथमिक स्कूल हथमुड़ी और पूर्व माध्यमिक स्कूल राखी (विकासखंड साजा) में सभी शिक्षक कक्षाओं में बच्चों को पढ़ाते हुए मिले।
· स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस देवकर में जिम, स्कूल परिसर व मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया, जो संतोषजनक रहा।
· हाई स्कूल व पूर्व माध्यमिक स्कूल निनवा में भी शिक्षकगण अपनी ड्यूटी पर उपस्थित मिले और पुस्तकों की स्कैनिंग का कार्य प्रगति पर है।