छत्तीसगढ़

ई–रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरो का सरकंडा पुलिस ने किया भंडाफोड़,2 ई रिक्शा 31 बैटरी बरामद

बिलासपुर| बिलासपुर ई-रिक्शा और बैटरी चोरी करने वाले 4 शातिर चोर सहित खरीदार को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिलासपुर पुलिस को इन चोरों का काफी समय से तलाश था। रात के अंधरे के आड़ में यह सभी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूरा मामला सरकंडा थाना का है। यहाँ पर पिछले 2 महीनों से ई-रिक्शा की बैटरियों की चोरी बढ़ गई थी। इसी को लेकर पुलिस ने सक्रिय होकर चोरों की तलाश शुरू कर दी। काफी मेहनत के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपियों में रमेश देवांगन, विनय कुमार,कुश देवांगन और खरीदार रायपुर निवासी जयप्रकाश ठाकरे शामिल है. सरकंडा पुलिस ने आरोपियों से 31 नग बैटरी, दो ई रिक्शा,तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक वाहन जिसमें बैटरी चोरी करने के बाद ट्रांसपोर्टिंग की जाती थी उसे जप्त किया है. मुख्य आरोपी रमेश देवांगन अपने महंगे शौक को पूरा करने चोरी की घटना को अंजाम देता था. और अपने सहयोगियों के माध्यम से चोरी की बैटरी को ठिकाने लगाता था. मामले में सरकंडा क्षेत्र में हुई चार चोरी की घटना में 16 बैटरी शामिल है. वहीं अन्य बैट्रीयों के मामले में पुलिस विभिन्न थनाओं में दर्ज करीब 8 अपराध की जांच कर रही है.