चिंतन शिविर में शामिल होने सीएम साय ट्रेन से अंबिकापुर को निकले
Raipur News: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी का चिंतन शिविर लगने जा रहा है। जिसमें प्रदेश भाजपा के तमाम विधायकों के साथ-साथ सांसदों का जमावड़ा होने जा रहा है। पूरी सरकार तीन दिनों तक प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होगी यानी सरकार भी मैनपाट से चलेगी। शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से सरगुजा के लिए रवाना हुए। वे राजधानी रायपुर से अंबिकापुर तक ट्रेन का सफर पर निकले। मुख्यमंत्री ट्रेन यात्रा को लेकर उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है। सफर में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी भी मौजूद थे।
बतादें कि शिविर में केंद्रीय नेतृत्व के नेता स्थानीय विधायक, सांसद और सरकार को प्रशिक्षित करेंगे। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद अब तक की सबसे बड़ी बैठक और शिविर के रूप में इसे देखा जा रहा है। भाजपा का कहना है कि इस प्रशिक्षण शिविर से नए विधायक और सांसद बने नेताओं को काफी फायदा होगा।
दरअसल, मैनपाट के हसीन वादियों में 7, 8 और 9 जुलाई को पूरी सरकार मौजूद रहेगी। केंद्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल और संगठन मंत्री पवन साय ने मैनपाट का दौरा किया और प्रशिक्षण शिविर की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए। माना जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में पूरी सरकार तो सरगुजा के मैनपाट में मौजूद रहेगी। केंद्रीय नेता अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आ सकते हैं। सत्ता-संगठन में समन्वय बैठाने के साथ ही सरकार की योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाना है इस पर मंत्रणा की जाएगी।