भ्रष्टाचार की खुली पोल : 139 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे पर चल रहा निर्माण, पहली ही बारिश में कई जगहों पर धंसी सड़क
2025-07-07 09:05 AM
49
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बिलासपुर-जबलुपर नेशनल हाईवे के घटिया निर्माण की पोल खोल दी है. ठेकेदार ने इस निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया है. इसके चलते पहली ही बारिश में निर्माणाधीन सड़क कई जगहों पर धंस चुकी है.
लगभग 400 किलोमीटर का नेशनल हाईवे नंबर 45 छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जबलपुर को जोड़ती है. इस हाईवे पर सड़क का निर्माण कार्य जारी है. बिलासपुर से रतनपुर होते हुए केंदा घाट केंवची अमरकंटक होते हुए जबलपुर तक इसका निर्माण किया जा रहा है. कोलकाता के ठेकेदार श्याम इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा केंवची से लेकर ग्राम डूंगरा तक 139 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है. निर्माण का स्तर इतना घटिया है कि महज तीन दिनों की बारिश से ही सड़क ने दम तोड़ दिया है. इस क्षेत्र में कई जगहों पर सड़क धंस चुकी है.
जीपीएम जिले के बेलपत जोगिसर गांव के पास सबसे घटिया निर्माण हुआ है. यहां कई जगहों पर सड़क में लगभग 20 फीट के गड्ढे हो चुके हैं. सड़क कई जगह से धंस चुकी है और बैठ चुकी है. इस सड़क निर्माण में ठेकेदार का भारी भ्रष्टाचार देखने का मिल रहा है. यहां अर्थ वर्क और पिचिंग का काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है. कई जगहों पर अर्थ वर्क का काम पूरा हुए बगैर ही डामर को बिछा दी गई है, जिसके चलते इस सड़क की पहली बारिश में ये दुर्दशा देखने को मिल रही है.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की इस सड़क की डिजाइन में ही खामियां है. तकनीकी त्रुटियां है. जिस जगह पर पुलिया निर्माण किया जाना था वहां पुलिया का निर्माण ही नहीं किया गया. इसके कारण पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश और तेज बहाव के कारण नेशनल हाईवे सड़क कई जगहों पर धंस चुकी है.