छत्तीसगढ़

स्टेशन में बाइक से आने वालों पर रहती थी इन शातिरों की नजर, मिनटों से गायब कर देते थे गाड़ी, गैंग पकड़ाया, लाखों की बाइक…

जांजगीर-चांपा। चाम्पा पुलिस और रेलवे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रेलवे स्टेशनों से बाइक चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 10 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग ₹8 लाख आंकी गई है।

इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई 5 जुलाई को जैजैपुर निवासी राधेश्याम धीरहे की शिकायत पर की गई, जिनकी बाइक चाम्पा रेलवे स्टेशन से चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी रेलवे स्टेशन परिसर से बाइक ले जाते साफ नजर आए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोशन भट्ट (जिला रायगढ़) और प्रमोद चौहान (जिला कोरबा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से बाइक चोरी कर, कुछ दूर ले जाकर छोड़ देते थे ताकि संदेह से बचा जा सके। इसके साथ ही वे ट्रेन में सवार होकर अवैध रूप से सामान बेचने का काम भी करते थे।

संयुक्त टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर 10 बाइक बरामद की हैं, जिन्हें विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चुराया गया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने बताया कि गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम कर रहा था, लेकिन सीसीटीवी और त्वरित पुलिस कार्रवाई के चलते उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।