छत्तीसगढ़ में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में मौसम ने आज सुबह से ही करवट ले ली है। बारिश ने मौसम में ठंडक पैदा कर दी है और नदी-नाले अब उफान पर आ गए हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नदी और नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बलौदाजार, समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उसके आसपास स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में, झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर , सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दक्षिण पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
एक द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से दक्षिण पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र तक मध्य मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड होते हुए 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल दिनांक 8 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।