फ्री फायर गेम बना जानलेवा, गेम खेलने के दौरान छात्र की हुई मौत, चलते-चलते खेल रहा था गेम, सड़क पर गिरकर तोड़ा दम
बिलासपुर। मोबाइल गेम की लत एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। चकरभाठा निवासी 14 वर्षीय आदित्य लखवानी की मौत का कारण बना फ्री फायर गेम। दोस्तों के साथ सड़क पर टहलते हुए गेम खेलते समय आदित्य का ध्यान भटका और वह फिसल कर सड़क पर गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब आदित्य अपने दोस्तों और छोटे भाई के साथ सड़क पर घूम रहा था और इसी दौरान वह मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा था। गेम में पूरी तरह डूबे आदित्य को सामने से आ रही बाधा का आभास ही नहीं हुआ और वह संतुलन खो बैठा। जमीन पर गिरने से उसके सिर में गहरी चोट आई। पास में मौजूद लोगों ने उसे तत्काल उठाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — आदित्य की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मृतक के भाई राहुल भयानी ने बताया कि आदित्य को फ्री फायर गेम की लत थी और वह हर समय मोबाइल में गेम खेलता रहता था। घटना के समय भी वह गेम में इतना लीन था कि उसे अपने आसपास की सुध नहीं रही और इसी वजह से उसका ध्यान भटका और हादसा हो गया।
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर रही है कि मोबाइल गेम खासकर एक्शन और बैटल गेम्स बच्चों के लिए कितने खतरनाक हो सकते हैं। यह केवल समय की बर्बादी नहीं, बल्कि जान का जोखिम भी बन चुका है।