कस्टम मिलिंग घोटाले में बड़ी कार्रवाई: ईओडब्ल्यू ने अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित कस्टम मिलिंग स्कैम मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रमुख आरोपी अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्यूरो में दर्ज अपराध क्रमांक 01/2024 के तहत यह कार्रवाई की गई है। इसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 11, 13(1)(क), 13(2) और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 384 एवं 409 के अंतर्गत गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
दोनों आरोपी पहले से ही अन्य मामलों में न्यायिक हिरासत में थे। उनकी संलिप्तता सामने आने के बाद आज दिनांक 09 जुलाई 2025 को विशेष न्यायालय में प्रोडक्शन वारंट के जरिए पेश किया गया, जहां उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
ईओडब्ल्यू ने न्यायालय से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की अनुमति भी प्राप्त कर ली है। मामले में आगे की विवेचना जारी है, और अधिकारियों का कहना है कि घोटाले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।