भीषण सड़क हादसा: खाई में गिरी बोर वाहन, 4 की मौत….
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश से आ रही एक बोर वाहन खाई में गिर गई, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 8 अन्य लोग अब भी वाहन के नीचे दबे हुए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह दिल दहला देने वाला हादसा कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरपानी चाटा इलाके में हुआ है। शुक्रवार सुबह मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही बोर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अब तक 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं करीब 8 लोग अभी भी वाहन के मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
रेस्क्यू टीम लगातार मशक्कत कर रही है ताकि दबे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।फिलहाल घायलों और मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रशासन की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है।