छत्तीसगढ़

लोकल ट्रेन में बर्थ को लेकर बवाल: मोबाइल से हमला कर युवती का सिर फोड़ा

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की लोकल ट्रेन में सफर के दौरान दो युवतियों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने उग्र रूप ले लिया। विवाद इस कदर बढ़ा कि एक युवती ने दूसरी पर मोबाइल से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना के बाद घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना बिलासपुर जीआरपी थाना क्षेत्र की है। जहां दो युवतियां ट्रेन में बैठने को लेकर आपस में भिड़ गईं।

बिलासपुर पहुंचने वाली लोकल ट्रेन में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बर्थ पर बैठने को लेकर दो युवतियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरी के सिर पर मोबाइल से वार कर दिया।जानकारी के अनुसार, रायगढ़ से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन में चांपा और नैला से दो युवतियां चढ़ी थीं। उसी कोच में पहले से एक अन्य युवती बैठी हुई थी। नई चढ़ी युवती ने जब बर्थ में जगह मांगी, तो मना कर दिया गया। 
इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवती ने दूसरी के सिर पर मोबाइल से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। घायल युवती की बहन तुरंत उसे लेकर बिलासपुर स्टेशन पर जीआरपी थाने पहुंची।जीआरपी ने युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
 
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है। ट्रेन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे विवाद ना सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हैं, बल्कि यह भी दर्शाते हैं कि गुस्से और असहनशीलता की कितनी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। जीआरपी अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।