जांजगीर-चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी संघ अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को जांजगीर के हॉकी मैदान में सांकेतिक धरने पर बैठ गए।
धरने के माध्यम से शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की है। उनकी प्रमुख मांगें हैं —
नियमित वेतनवृद्धि।
शिक्षा विभाग में समावेशन (स्थायीकरण)।
धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि वे पूर्णकालिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें न तो स्थायीत्व प्राप्त है और न ही नियमित शिक्षकों के बराबर वेतन या सुविधाएं मिल रही हैं।
शिक्षकों का कहना है कि जब उनसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पूर्णकालिक योगदान की अपेक्षा की जाती है, तो उन्हें सुरक्षा और समान अधिकार भी मिलने चाहिए।संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ही इस विषय में ठोस निर्णय नहीं लेती, तो भविष्य में राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।