सक्ती। हम आपको सक्त्ती जिले से एक ऐसी खबर बताएँगे जहाँ गरीबों और बच्चों के लिए बने गर्म भोजन के आवंटन में धांधली का बड़ा आरोप लगा है।
मामला सक्त्ती जिले के डभरा तहसील क्षेत्र के ठाकुरपाली गांव का है। यहाँ आंगनवाड़ी के गर्म भोजन बनाने वाली एक महिला समूह ने आंगनवाड़ी कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला संघ का कहना है कि आंगनवाड़ी कर्मचारी ने मनमाने ढंग से और अवैध तरीके से, इस गर्म भोजन बनाने का काम किसी अन्य महिला संघ को आवंटित कर दिया है। इस अनियमितता की शिकायत महिला संघ ने गांव के प्रधान से की थी।
प्रधान ने जब मामले की पड़ताल की, तो पता चला कि आंगनवाड़ी कर्मचारी द्वारा वाकई में गलत तरीके से यह आवंटन किया गया है। इसके बाद प्रधान ने तुरंत इस पूरे प्रकरण की शिकायत महिला बाल विकास अधिकारी से की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभाग ने अब एक जांच टीम को ठाकुरपाली गांव रवाना कर दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस जांच में क्या कुछ सामने आता है और इस धांधली के पीछे कौन-कौन शामिल है। साथ ही, दोषी पाए जाने वालों पर क्या कार्रवाई की जाती है