छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी सियासी हलचल, कांग्रेस नेताओं ने डाला दिल्ली में डेरा
2023-04-04 01:19 PM
262
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शीर्ष कांग्रेस संगठन ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है। कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट से प्रदेश की सियारी पारा गर्म है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में फेरबदल की चर्चा को लेकर राजनैतिक विश्लेषक अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दो अप्रैल को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सुश्री शैलजा के साथ नई दिल्ली पहुंच चुके हैं । वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। मंत्री डॉ. शिव डहरिया भी दिल्ली में हैं।
सूत्र यह बता रहे हैं एक संवैधानिक पद पर बैठे कांग्रेस के कद्दावर नेता भी दिल्ली जाने वाले हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन अप्रैल को रायपुर से सूरत गुजरात होते हुए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। सूत्र यह बता रहे हैं कि 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के इन सभी नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा होगी। अब इसके क्या परिणाम सामने आएंगे इस पर सभी की नजर लगी हुई है।