छत्तीसगढ़

वन विभाग ने मल्हार में दो हिरणों का किया रेस्क्यू

बिलासपुर – मल्हार क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो हिरण जंगल से भटककर खेतों में आ पहुंचे। ग्रामीणों की सतर्कता और वन विभाग की तत्परता से दोनों हिरणों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया।

गुरुवार सुबह बिलासपुर जिले के मल्हार नगर पंचायत में उस समय रोमांचक नज़ारा देखने को मिला, जब ग्राम जैतपुर और बैटरी के पास दो हिरणों को खेतों में घूमते हुए देखा गया।हरियाली अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतों की ओर निकले थे, तभी ये नज़ारा सामने आया। पहले तो लोग चौंक गए, क्योंकि यह क्षेत्र वन्यजीवों के लिए जाना नहीं जाता। देखते ही देखते हिरणों की खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर भीड़ जुटने लगी। शोरगुल से घबराकर दोनों हिरण खेत से भाग निकले और मल्हार के वार्ड क्रमांक 10 में एक बाड़ी में जाकर छिप गए। स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत डायल 112 और वन विभाग को सूचना दी। 
 

मल्हार पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ हटाकर हिरणों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और करीब दोपहर 2 बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दोनों हिरणों को सुरक्षित पकड़ लिया गया। एक हिरण को मां डिडनेश्वरी मंदिर के पास और दूसरे को जैतपुर खार से पकड़ा गया। दोनों हिरणों को रेस्क्यू के बाद सीपत के मंजूरपहरी जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया।