छत्तीसगढ़

जवानों ने पेश की इंसानियत की मिसाल: बीमार ग्रामीण के लिए देवदूत बने CRPF जवान

बीजापुर।जहां हर ओर नक्सलवाद की दहशत है, वहां एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आए CRPF के जवान। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित इलाके में रहने वाले ग्रामीणों के लिए जवानों ने एक बार फिर अपने फर्ज से आगे बढ़कर इंसानियत की मिसाल पेश की है।

मामला तब का है जब एक ग्रामीण अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गया और उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की ज़रूरत थी। लेकिन जिस इलाके में वह रहता है, वहां तक न तो सड़क है और न ही एंबुलेंस की पहुंच। ऐसे में CRPF के जवानों ने बिना समय गंवाए बीमार ग्रामीण को स्ट्रेचर पर लिटाया और खुद कंधे पर उठाकर जंगल, पहाड़ियों और उबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए कई किलोमीटर दूर अस्पताल तक पहुंचाया।

CRPF के जवान जहां एक ओर देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात हैं, वहीं दूसरी ओर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वे समय-समय पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं, राशन, कपड़े और दवाइयां भी पहुंचा रहे हैं। लेकिन इस बार जो दृश्य सामने आया, उसने मानवता की सारी सीमाएं पार कर दीं

बीमार ग्रामीण को अस्पताल तक ले जाते हुए जवानों की आंखों में संजीदगी और चेहरे पर कर्तव्य का भाव था। किसी ने विरोध नहीं किया, कोई पीछे नहीं हटा। हर जवान की सांसें एक बीमार ग्रामीण के जीवन की डोर बन गईं।CRPF जवानों की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों के दिलों में छा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि ये जवान सिर्फ बंदूक नहीं चलाते, दिल से मदद करते हैं।