बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र से एक हादसे की खबर सामने आई है। हरेली पर्व के दिन दर्शन कर लौट रहा एक परिवार तेज बहाव में कार सहित नाले में बह गया। कार में सवार 9 लोगों में से आठ किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन 3 साल का मासूम तेज बहाव में बह गया।
यह दुर्घटना सीपत थाना क्षेत्र के तुंगन नाला में हुआ, जहाँ खम्हरिया निवासी मोहनलाल साहू उर्फ भोला अपनी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदारों के साथ उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहा था। उनकी वेगनआर कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें 4 बड़े और 5 बच्चे शामिल थे।रास्ते में तुंगन नाला का पुल पार करते समय लगभग 3 फीट पानी बह रहा था। मोहनलाल ने कार चलाते हुए पुल पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव में कार 60 फीट तक बह गई।
किसी तरह सभी ने जान बचाई और तैरकर बाहर निकल आए, साथ ही 4 बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन हादसे में मोहनलाल का 3 वर्षीय बेटा तेजस पानी के साथ बह गया।हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गोपाल सतपथी अपनी टीम और SDRF के 12 सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। रात के अंधेरे में मासूम तेजस और कार का कोई सुराग नहीं मिल सका।
अब पुलिस को उम्मीद है कि नाले के 800 मीटर आगे स्थित झलमला सेलर एनीकट में बच्चा और कार मिलने की संभावना है। सुबह से SDRF की टीम तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल, पूरे गांव और परिजन गमगीन माहौल में हैं और मासूम के सकुशल मिलने की दुआ कर रहे हैं।