छत्तीसगढ़

CRPF जवानों ने निभाया इंसानियत का फर्ज.... बीमार ग्रामीण को दुर्गम रास्तों से पहुंचाया कैंप

रायपुर। प्रदेश के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए एक बीमार ग्रामीण को दुर्गम रास्ते से कैंप पहुंचाया। जवानों  का यह कार्य  सुरक्षा और संवेदना दोनों की मिसाल बन गई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात सुरक्षाबल सिर्फ बंदूक नहीं, इंसानियत के फर्ज को भी निभा रहे हैं। घटना छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा के पटेलपारा गांव की है, जहां एक ग्रामीण की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन और ग्रामीण घबरा गए, क्योंकि दुर्गम इलाका होने की वजह से मदद तक पहुंचना मुश्किल था।

जैसे ही यह सूचना आसपास तैनात CRPF जवानों को मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। बिना समय गंवाए मरीज को ट्रैक्टर के माध्यम से कठिन और कच्चे रास्तों से होते हुए अपने कैंप तक पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक इलाज मिला। समय पर सहायता मिलने से मरीज की जान बच गई और अब उसकी हालत पूरी तरह सुरक्षित है। इस मानवीय पहल पर ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों का आभार जताया। उन्होंने कहा— “ये जवान सिर्फ नक्सलियों से नहीं, हमारी जिंदगी की भी हिफाजत करते हैं।”CRPF की यह तत्परता और संवेदनशीलता दुर्गम इलाकों में लोगों के विश्वास को और मजबूत कर रही है।