छत्तीसगढ़

प्रेम प्रसंग की परिणिति... कवर्धा का होम थियेटर ब्लास्ट... हिरासत में आरोपी, जारी है पूछताछ

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के होम थियेटर ब्लास्ट मामले में नवविवाहिता ललिता मेरावी के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच में ऐसी आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी मध्यप्रदेश के छपला का रहने वाला है। होम थियेटर ब्लास्ट मामले में रेंगाखार थाने में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह खुद भी थाने में मौजूद हैं। 

बता दें कि एक दिन पहले कवर्धा जिले के रेंगाखार थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित चमारी गांव में एक होम थिएटर ब्लास्ट होने से एक ही परिवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ है कि घर का पूरा छप्पर उड़ गया और दिवार भी धसक गई। 

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए थे। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले घर के एक युवक की शादी हुई थी और शादी में उपहार के तौर पर होम थिएटर दिया गया था। परिवार के लोग शादी में मिले उपहार को एक कच्चे मकान के कमरे में रखे हुए थे। 

सोमवार को परिवार के लोग शादी में मिले उपहार को देख रहे थे, इसी दरमियान होम थिएटर को चेक करने के लिए जैसे ही चालू किया गया, वैसे ही होम थिएटर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट से वहां पास में खड़े परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।