PM Kisan Yojana: खाते में आई 2000 की रकम
2025-08-02 03:15 PM
31
2 अगस्त की सुबह जब देश की बड़ी आबादी बारिश और बाढ़ की खबरों में उलझी थी, तब वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी राहत की घोषणा की, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त. एक क्लिक के साथ 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹2,000-₹2,000 की रकम सीधे ट्रांसफर कर दी गई.
कुल ₹20,844 करोड़ की रकम कुछ ही सेकंड में गांव-गांव की मिट्टी में समा गई. ये योजना अब तक देश के सबसे बड़े डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर प्रोग्राम्स में से एक बन चुकी है|इसके अलावा CSC (कॉमन सर्विस सेंटर), ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी या राज्य सरकार के नामित अधिकारियों से भी रजिस्ट्रेशन या समस्या का समाधान कराया जा सकता है| योजना का शुरुआती फोकस छोटे और सीमांत किसानों पर था, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन थी. लेकिन जून 2019 में सरकार ने इसका दायरा बढ़ाकर सभी भूमि धारक किसानों को शामिल कर लिया|