जिला जेल की 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुए 4 कैदी
कोरबा। खुली हवा में सांस लेने के लिए हर कोई उतावला है। शायद इसीलिए तो कोरबा में जिला जेल की 25 फिट ऊंची दीवार को फांदकर चार कैदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जिला जेल में विद्युत व्यवस्था बाधित थी जिसका फायदा उठाकर कैदी दीवाल फांद कर भाग खड़े हुए। बताया गया कि जो कैदी फरार हुए हैं उन्हेंजिला जेल के अंदर बीमार मवेशी की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई थी