रायपुर। तिल्दा नेवरा नगरपालिका की लगभग 2 एकड़ सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को एसडीएम के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने हटवा दिया है। यह जमीन कुछ प्रभावशाली स्थानीय भू-माफियाओं द्वारा कब्जाई जा रही थी, जिनका सीधा संबंध शहर की राजनीति से भी बताया जा रहा है। शहर में कुछ स्वयंभू अवसर वादी लोग श्रेय लेने में लग गए है।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह सार्वजनिक जमीन कई महीनों से भू-माफियाओं के निशाने पर थी। धीरे-धीरे कब्जा कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया था, जिसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम के आदेश पर कब्जाधारी ढांचे को हटवाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई।इस कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए राहत की सांस ली। उनका कहना है कि यदि इसी तरह की कार्रवाई आगे भी होती रही, तो भू-माफियाओं के हौसले पस्त होंगे और सरकारी जमीन की रक्षा हो सकेगी।
हालांकि नागरिकों की मांग है कि सिर्फ कब्जा हटाना काफी नहीं, बल्कि जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से डरे।