कोरबा। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का मानवीय चेहरा सामने आया है। कटघोरा–बिलासपुर मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक को देखकर मंत्री ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और खुद घायल को अपनी गाड़ी में बैठाकर कटघोरा अस्पताल पहुंचाया।
यह घटना उस वक्त हुई जब मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने काफिले के साथ सड़क मार्ग से गुजर रही थीं। रास्ते में उन्हें घायल अवस्था में एक युवक दिखा, जो दर्द से तड़प रहा था। मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए उन्होंने बिना देर किए काफिला रुकवाया और अपने वाहन में युवक को बैठाकर सीधे अस्पताल रवाना हुईं।
इतना ही नहीं, मंत्री ने मौके पर ही जिला चिकित्सा अधिकारी को फोन कर घायल युवक को त्वरित और समुचित उपचार दिलवाने के निर्देश भी दिए।
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने मंत्री के इस संवेदनशील और जिम्मेदार रवैये की जमकर तारीफ की। अक्सर नेताओं को अपने काफिले से गुजरते हुए देखकर लोग निराश हो जाते हैं, लेकिन लक्ष्मी राजवाड़े ने यह साबित कर दिया कि नेतृत्व सिर्फ कुर्सी से नहीं, कर्म से पहचाना जाता है।