राजनांदगांव| राजनांदगांव जिले से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। अधूरे पुल निर्माण के गड्ढे ने एक युवक की जान ले ली। सड़क के बीचोंबीच खुले गड्ढे में रात के अंधेरे में बाइक समेत युवक जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
राजनांदगांव जिले के कन्हारपुरी में सड़क के बीच पुल निर्माण का काम पिछले दो माह से अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य के लिए गड्ढा तो खोद दिया गया, लेकिन उस पर बैरिकेड, वार्निंग टेप या चेतावनी बोर्ड कुछ भी नहीं लगाया गया था। इसी लापरवाही का खामियाजा 27 वर्षीय आकाश साहू को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में बाइक से गुजरते वक्त आकाश गड्ढे में जा गिरा और आंतरिक चोट लगने के कारण वहीं पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मृत युवक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी।सवाल यह है कि शासन-प्रशासन की योजनाओं में बरती जा रही लापरवाही आखिर कब तक निर्दोषों की जान लेती रहेगी?