छत्तीसगढ़

गुरुनानक ढाबा में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले 4 आरोपी व 1 नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर। चकरभाठा थाना पुलिस ने गुरुनानक ढाबा में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित तिवारी, छोटू उर्फ हितेश कश्यप, निखिल चंद्राकर, अनिल सोनी उर्फ डोम और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।


घटना 17 और 18 अगस्त की रात की है, जब आरोपियों ने ढाबा संचालक से शराब के लिए पैसे मांगे। इनकार करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज, मारपीट और कांच के दरवाजे तोड़कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर न्यायालय में पेश कर दिया, वहीं नाबालिग को बाल न्यायालय भेजा गया।पुलिस का कहना है कि जिले में असामाजिक तत्वों और बदमाशों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।