जूना बिलासपुर रोड बना डांस फ्लोर, गड्ढों में वाहन और लोग खा रहे हिचकोले.
2025-10-03 01:30 PM
68
बिलासपुर – इस इलाके में सड़क पर चलते लोग अचानक डांस करने लगते है। कंट्रोल करने पर भी वाहन हिचकोले खाते है। गांधी चौक से ज्वाली नाला तक आधा किमी का सफर आपके सारे कस बल निकाल कर रख देगा।
लंबे अर्से से गड्ढों मे बदल चुका जूना बिलासपुर मुख्य मार्ग शहर की तस्वीर बयान कर रहा है। ई रिक्शा और स्कूटर इन गड्ढों से हार मानकर धराशाई होते है। दो दिनों से हो रही बारिश के पानी से सड़क की जो तस्वीर साफ कर दी है उसमें सरकारी सिस्टम का निकम्मापन साफ नजर आता है।
यह बेहद शर्मनाक है कि सड़क पर चलने के लिए पहले से टैक्स अदा कर चुके न्यायधानी के नागरिकों को सड़क पर ही यातना दी जा रही है। अस्पताल पहुंचाने तक मरीज की हालत और भी खराब हो जाती है। तमाम कठिन हालातों का असर भोग रहे आसपास के व्यापारी पूछते है, पत्रकार साहब सड़क आखिर कब तक बनेगी ।