छत्तीसगढ़

खेत में बिछाए गए करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से कृषि विस्तार अधिकारी की मौत

रायगढ़। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। लैलूंगा थाना क्षेत्र के भेलवाटोली गांव में खेत में बिछाए गए करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से कृषि विस्तार अधिकारी लाल कुमार साहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसान जंगली सुअरों से फसल की रक्षा के लिए खेत के चारों ओर बिजली के तार बिछाए हुए थे। उसी दौरान खेत में कृषि कार्य करने पहुंचे अधिकारी की करंट लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक अधिकारी गुडूबहाल बहमा में कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। मंगलवार की सुबह वे अपने खेत में कृषि कार्य देखने गए थे। खेत में प्रवेश करते ही उन्हें करेंट का तेज झटका लगा, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि साहू खेत के किनारे पड़े हुए हैं और शरीर झुलस चुका है। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई और घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के किसानों से पूछताछ की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसानों ने जंगली सुअरों के आतंक से फसल को बचाने के लिए खेतों में लोहे के तार बिछाकर उसमें बिजली का प्रवाह कर रखा था। यह अवैध और खतरनाक तरीका आखिरकार एक सरकारी अधिकारी की जान ले गया।

पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है, क्योंकि कई गांवों में इस तरह फसल बचाने के लिए बिजली के तार बिछाए जाने की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, भेलवाटोली और आसपास के इलाकों में जंगली सुअरों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है। फसल को नुकसान से बचाने के लिए किसान अक्सर बिजली के तारों का सहारा लेते हैं। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस पर रोक लगाने के निर्देश पहले भी दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद कई स्थानों पर ऐसे खतरनाक इंतजाम जारी हैं, जो अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।
 

घटना की खबर मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। विभागीय सूत्रों के अनुसार, मृतक अधिकारी लाल कुमार साहू अपने कार्य के प्रति समर्पित और मेहनती अधिकारी थे। विभाग ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है।