राजस्व अधिकारियों के सह पर मंगला में चल रहा अवैध प्लाटिंग….
2025-10-14 02:24 PM
29
बिलासपुर – शहर मे नियम-कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। भूमाफिया खुलेआम अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं और प्रशासन की सारी कार्रवाई केवल कागज़ों तक सीमित रह गई है। वार्ड क्रमांक 13 यानी मंगला अब अवैध प्लॉटिंग का नया गढ़ बन चुका है।
नगर निगम क्षेत्र में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की बिना अनुमति और रेरा रजिस्ट्रेशन के बगैर, खुलेआम खेतों को टुकड़ों मे बेच रहे। कलेक्टर के निर्देश और निगम की चेतावनी के बावजूद, यह अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा।कई बार की गई कार्रवाइ के बाद भी नतीजा शून्य है। भूमाफिया न केवल सक्रिय हैं, बल्कि अब नए क्षेत्रों में भी पैर पसार रहे हैं। सबसे चिंताजनक तस्वीर वार्ड क्रमांक 13, मंगला से सामने आई है।
धुरीपारा से लेकर पाठबाबा घाट तक खेतों में प्लॉटिंग की तैयारी जोरों पर है। यहां खेती की जमीनों को छोटे-छोटे टुकड़ों में बाँटकर अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। शहर का मास्टर प्लान धूल फांक रहा है, और ये अव्यवस्थित निर्माण बिलासपुर को आने वाले समय में एक बड़ी समस्या की ओर धकेल सकता हैं।
प्रशासन के तमाम आदेश और कार्रवाइयाँ अब सवालों के घेरे में हैं। क्या बिलासपुर में अवैध प्लॉटिंग पर लगाम लगेगी, या फिर शहर का भूगोल पूरी तरह से बदल जाएगा — यह देखने वाली बात होगी।