छत्तीसगढ़

सिम्स का आकस्मिक निरीक्षण, डायरेक्टर ने सुविधाओं और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बिलासपुर – गुरुवार को छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग के डायरेक्टर डॉ. यू. श. पैकरा ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध मुख्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

उन्होंने निःशुल्क दवा वितरण कक्ष, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर सुविधा, आपातकालीन विभाग एवं ट्रायज वार्ड, पंजीयन कक्ष और ABHA एप, और आयुष्मान शाखा का निरीक्षण किया।

साथ ही कैजुअल्टी वार्ड का निर्माण, मेडिकल वार्ड, डायलिसिस यूनिट और परिजन शेड, और ऑपरेशन थिएटर की स्वच्छता, उपकरणों की स्थिति और सुविधाओं की जाँच भी की।

इस अवसर पर सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमणेश मूर्ति और अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।डायरेक्टर ने सभी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और मरीजों के लिए सुविधाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।