छत्तीसगढ़

40 लाख के इनामी नक्सली रामधेर समेत 50 खूंखार माओवादी आज करेंगे सरेंडर!

बस्तर। उत्तर बस्तर में पिछले दिनों सक्रिय करीब 208 नक्सलियों ने, माओवादी नेता रूपेश के साथ मिलकर पुलिस के सामने सरेंडर किया था। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उत्तर बस्तर से 50 से अधिक नक्सली जल्दी ही आत्मसमर्पण कर सकते हैं, इसमें शामिल 40 लाख का ईनामी नक्सली रामधेर, महिला कैंप में आत्मसमर्पण करने की खबर है, फिलहाल अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।