जांजगीर-चांपा| पामगढ़ में स्थित माता कौसल्या जन्मभूमि — कोसला धाम को केंद्र सरकार की ‘प्रसाद योजना’ में शामिल करने की मांग तेज हो गई है।कोसला धाम वासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 70 पृष्ठों की विस्तृत फाइल तैयार कर डाक के माध्यम से पत्र भेजा है।
पत्र में आग्रह किया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज़ पर, माता कौसल्या के भव्य मंदिर का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कराया जाए, ताकि यह स्थल भी धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सके।इस फाइल में कोसला धाम से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारियां, साहित्यकारों व इतिहासकारों के उल्लेख, तथा अब तक हुए सांस्कृतिक आयोजनों और समाचार रिपोर्ट्स को भी शामिल किया गया है।
पामगढ़ उप डाकघर से यह पत्र भेजे जाने के दौरान भाजपा नेता संतोष कुमार लहरे, पूर्व मंडल अध्यक्ष ब्यास वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, सरपंच राजकुमार नारंगे, सहित कोसला धाम के अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।कोसला धाम के लोगों का कहना है माता कौसल्या की जन्मभूमि सिर्फ छत्तीसगढ़ की नहीं, पूरे भारत की आस्था का प्रतीक है| और इसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलनी चाहिए।