भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एंड रॉड मिल ने रचा एकदिवसीय उत्पादन का नया कीर्तिमान
रायपुर। भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं रॉड मिल ने उत्कृष्ट उत्पादन करते हुए 26 अक्टूबर 2025 को चुनौतीपूर्ण 10 मिलीमीटर टीएमटी बार श्रेणी में 2598 टन (1261 बिलेट्स) का रिकॉर्ड उत्पादन कर नया “दिवस कीर्तिमान” स्थापित किया। इस उपलब्धि के साथ ही बीआरएम ने 21 सितंबर 2024 को दर्ज 2590 टन (1259 बिलेट्स) के रिकॉर्ड को पार किया।
इस उपलब्धि पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र तथा कार्यपालक निदेशक (संकार्य) राकेश कुमार ने बीआरएम बिरादरी को बधाई दी और टीम को नये लक्ष्यों की ओर अग्रसर होने और आगे भी नयी उपलब्धियाँ अर्जित करने के लिए संकल्पित किया।
इस उल्लेखनीय सफलता पर विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक (बीआरएम) श्री योगेश शास्त्री ने टीम बीआरएम को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और अपनी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संचालन से लेकर प्रबंधन तक पूरे कार्यबल के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। टीम बीआरएम ने उत्पादन दक्षता बढ़ाने, गुणवत्ता मानकों में सुधार लाने और क्षमता विस्तार की दिशा में लगातार प्रयास किए हैं। उन्होंने प्रबंधन समूह, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों तथा सहयोगी विभागों के प्रति उनके निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित बीआरएम के महाप्रबंधकगण श्री एस.एन. त्रिपाठी, श्री आशीष, श्री शाश्वत मोहंती, श्री समीर पांडे एवं श्री शिखर तिवारी ने भी सम्पूर्ण मिल बिरादरी को बधाई दी एवं आगे भी सफलता की नई मिसाल कायम करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के बीआरएम में निर्मित उत्पादों का प्रयोग सेंट्रल विस्टा, बुलेट ट्रेन, श्री राम मंदिर (अयोध्या) जैसी सामरिक महत्व की राष्ट्रीय परियोजनाओं में किया गया हैं जो देश के बुनियादी ढाँचे के विकास और राष्ट्र निर्माण में प्रत्यक्ष योगदान दे रहे हैं।