CG BREAKING : बिरनपुर में तनाव के बीच मिली... दो लाशें, नहीं हो पाई शिनाख्त... सिर पर गंभीर चोट के निशान
2023-04-11 02:08 PM
278
बेमेतरा। जिले के बिरनपुर गांव का मसला अब भी धधक रहा है। चार दिन पहले एक मामूली विवाद से हत्या तक की वारदात के बाद अब, गांव में दो लोगों की लाशें मिली हैं। बेमेतरा के पुलिस कप्तान कल्याण एलेसेला ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों के ही सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं।
बेमेतरा जिला के बिरनपुर में मामूली से विवाद के बीच हुई हत्याकांड ने प्रदेश को झूलसा दिया है। इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कटघरे पर है, तो विपक्ष इस मसले को ठंडा नहीं पड़ने देना चाह रही है। एक दिन पहले विश्व हिन्दू परिषद ने बिरनपुर हत्याकांड को लेकर प्रदेश व्यापी चक्काजाम और प्रदर्शन किया, जिसका असर प्रदेशभर में दिखाई दिया।
बिरनपुर हत्याकांड को लेकर प्रदेश के लोगों में गुस्सा है, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता। चेंबर के समर्थन नहीं मिलने के बावजूद प्रदेशभर में व्यापारियों ने बंद को स्वस्फूर्त समर्थन दिया था। हालांकि इस बीच छिटपुट घटनाएं भी हुईं, और बड़ी संख्या में लोग परेशान भी होते रहे।
वहीं अब बिरनपुर गांव में हिंसा के चौथे दिन दो शव मिले हैं। दोनों शव बिरनपुर गांव से करीब 8 किलोमीटर दूरी पर मिले हैं। बेमेतरा के एसपी कल्याण एसेसेला ने इसकी पुष्टी की है। एसपी कल्याण एसेसेला ने कहा, फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शव में हेड इंजूरी के निशान है। गांव से कनेक्शन है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इधर, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।