जीएम ने बिलासपुर-रायगढ़ रेलखंड का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश
2025-11-12 11:08 AM
22
बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज बिलासपुर से रायगढ़ रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा मानकों, ट्रैक एवं सिग्नलिंग सिस्टम की बारीकी से समीक्षा की। वहीं रायगढ़ में आयोजित संरक्षा सेमिनार में शामिल होकर रेलकर्मियों को बेहतर समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बिलासपुर से रायगढ़ रेलखंड के विंडो निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने ट्रैक मेंटेनेंस, ब्रिज, कर्व, समपार फाटक और क्रॉसिंग पॉइंट्स की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने गति प्रतिबंधों और परिचालन सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक तरुण प्रकाश रायगढ़ के रेलवे इंस्टीट्यूट पहुंचे, जहाँ SPAD से बचाव विषय पर संरक्षा सेमिनार आयोजित किया गया था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रत्येक स्तर पर इसके मानकों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। सेमिनार में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड, सिग्नल और पथ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को नई तकनीकों के उपयोग से दक्षता बढ़ाने और दुर्घटनारहित संचालन सुनिश्चित करने की सलाह दी। महाप्रबंधक ने लोको पायलटों एवं उनके परिवार से संवाद करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सिग्नल को दूर से अनुमान लगाने की कोशिश न करें, बल्कि दृश्यता को ध्यान में रखते हुए मानक नियमों का पालन करें।
निरीक्षण के दौरान तरुण प्रकाश ने रायगढ़ स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने रनिंग रूम, प्रतीक्षालय, लॉबी और स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए निर्माणाधीन सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरे किए जाएं ताकि यात्रियों को आधुनिक और सुविधाजनक स्टेशन का अनुभव मिल सके। महाप्रबंधक ने चक्रधर नगर में ट्रेनों के सुचारू संचालन हेतु बनाए जा रहे हट केबिन (ब्लॉक केबिन) के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगति की समीक्षा करते हुए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए।
इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष, बिलासपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी रहे। रेल संरक्षा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में यह निरीक्षण एक अहम कदम माना जा रहा है।