यात्रा करने से पहले पढ़ ले ये खबर, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर–झारसुगुड़ा रेलवे सेक्शन में तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में चक्रधरनगर ब्लॉक कैबिन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का कार्य 21 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य की वजह से कई यात्री गाड़ियों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा।
बिलासपुर रेल मंडल इन दिनों बड़े पैमाने पर अधोसंरचना विस्तार में जुटा हुआ है। बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण जारी है, जिसमें 150 किलोमीटर से अधिक हिस्सा पूरा किया जा चुका है। यह मार्ग उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण कॉरिडोर है। नई लाइनों के जुड़ने से यात्री सुविधाओं के साथ ट्रेनों की समयबद्धता और गति में भी बढ़ोतरी होगी।
इसी क्रम में चक्रधरनगर ब्लॉक कैबिन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम अब शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही रायगढ़–कोतरलिया सेक्शन में ऑटो सिग्नलिंग और तीसरी रेल लाइन के विद्युतीकरण का कार्य भी किया जाएगा। रेलवे का दावा है कि इन कार्यों को इस तरह प्लान किया गया है कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
प्रभावित यात्री गाड़ियाँ –
रद्द रहने वाली मेमू गाड़ियाँ:
1. 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक – 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
2. 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक – 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
3. 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक – 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
4. 22 नवंबर से 02 दिसंबर तक – 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियाँ:
– 68861/68862 गोंदिया–झारसुगुड़ा पैसेंजर, 23 नवंबर से 03 दिसंबर तक बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।