छत्तीसगढ़

आयरन कंपनी में हादसा, काम के दौरान रॉड गिरने से मजदूर की मौत

दुर्ग। भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मधुर आयरन कंपनी में काम करने वाले मजदूर के ऊपर आयरन रॉड गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कंपनी से मुआवजा की मांग की है।

बताया जा रहा है कि शिव कुमार चौहान छावनी के मधुर आयरन में सुपरवाइजर के पद पर काम करते थे। रोज की तरह वह आज भी अपना काम कर रहे थे। रॉड को चैन से बांधकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा था। तभी अचानक लोहे की एक रॉड जिसका वजन लगभग तीन क्विंटल था, शिवकुमार चौहान के ऊपर गिर गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

लहूलुहान अवस्था में शिव कुमार को निजी अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने कंपनी से मुआवजा की मांग की है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर प्राइवेट कंपनियों की मजदूर के प्रति सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है।