छत्तीसगढ़

बिलासपुर में कड़ाके की ठंड, तापमान गिरा, ठंडी हवाओं और कोहरे से शहर ठिठुरा.

बिलासपुर में सर्दी ने दस्तक तेज़ कर दी है। उत्तर दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने तापमान को अचानक नीचे गिरा दिया है, जिससे सुबह और रात में ठिठुरन महसूस की जा रही है।

शहर में रविवार की रात के बाद से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। कई इलाकों में सुबह-सुबह हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिला, जिससे सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। लोगों ने अब गर्म कपड़े, जैकेट और स्वेटर पहनना शुरू कर दिया है। चाय-नाश्ते की दुकानों में भीड़ बढ़ रही है और ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाते नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक ठंडी हवाओं का असर जारी रहेगा। तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है, खासकर देर शाम और सुबह के समय।

सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग रातेें बाहर न निकलें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। बिलासपुर में फिलहाल ठंड का दौर थमने वाला नहीं है।