छत्तीसगढ़

कोहरे में ट्रेनों की सुरक्षा के लिए शीतकालीन पैट्रोलिंग शुरू

रायपुर। ठंड और कोहरे के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए शीतकालीन पैट्रोलिंग की विशेष व्यवस्था के साथ-साथ कोहरा स्पेशल ट्रेन भी चलाने का निर्णय लिया है।

बिलासपुर जोन और मंडल में शीतकालीन पैट्रोलिंग के तहत प्रत्येक बीट की लंबाई दो किलोमीटर तय की गई है। हर बीट पर दो कर्मचारी-एक ट्रैकमेन और एक कीमैन-तैनात रहेंगे, जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चार बार ट्रैक की जांच करेंगे। पैट्रोलिंग दल रोजाना करीब 16 किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करता है। रेलवे ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए पैट्रोलमैन को GPS ट्रैकर भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा सके और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क किया जा सके।

कोहरे और ठंड के कारण रेल फ्रैक्चर की घटनाएं बढ़ जाती हैं, जिससे ट्रेन संचालन प्रभावित होता है। इसे देखते हुए संवेदनशील रूट पर पहले से ही विशेष पैट्रोलिंग शुरू कर दी है। कोहरे के चलते मुख्य ट्रेनों के प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने कोहरा स्पेशल ट्रेन चलाने की भी तैयारी कर ली है। यह स्पेशल ट्रेन उन रूटों पर चलाई जाएगी जहां घना कोहरा अधिक रहता है और इससे ट्रेनें लेट होती हैं। इसका उद्देश्य यात्रियों को वैकल्पिक और सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना है।

ट्रैकमेन की शीतकालीन पैट्रोलिंग व्यवस्था और कोहरा स्पेशल ट्रेन-दोनों पहलें मिलकर ठंड के इस मौसम में ट्रेनों के सुरक्षित और सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे।