औंधी क्षेत्र में बाघ की दस्तक: नवागढ़ के जंगल में टाइगर कैमरे में कैद, वन विभाग ने जारी की सतर्कता एडवाइजरी
2025-12-04 10:10 AM
76
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। औंधी क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति देखी गयी है। नवागढ़ के कक्ष क्रमांक 1080 में लगा ट्रैप कैमरा टाइगर को कैद करने में सफल रहा है। बाघ द्वारा एक गाय का शिकार करने के बाद दोबारा लौटकर उसे खा जाने का मामला भी सामने आया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के घने जंगलों में एक बार फिर से वन्यजीवों की सक्रियता बढ़ती दिखाई दे रही है। लंबे समय तक नक्सलवाद से प्रभावित रहे इन क्षेत्रों में अब सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने और मानव गतिविधियों का दबाव कम होने के बाद वन्यप्राणियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसी क्रम में अब यहां जंगल के राजा—बाघ की मौजूदगी दर्ज की गई है।
औंधी क्षेत्र के नवागढ़ रेंज अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1080 में लगाए गए टाइगर ट्रैप कैमरे में हाल ही में बाघ की तस्वीरें कैद हुईं। कैमरे में कैद हुए फुटेज से यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में एक पूर्ण विकसित बाघ सक्रिय है और अक्सर इस क्षेत्र में घूम रहा है।वन विभाग के मुताबिक हाल के दिनों में स्थानीय लोगों द्वारा मवेशियों के शिकार की सूचना भी दी गई थी, जिसके बाद इलाके में कैमरे लगाए गए थे। इनमें से एक कैमरे ने बाघ की उपस्थिति की पुष्टि कर दी।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि बाघ ने औंधी क्षेत्र में एक गाय का शिकार किया था।दिलचस्प बात यह है कि बाघ अगले दिन फिर से मौके पर लौटा और शिकार को लगभग पूरी तरह से खत्म कर दिया।यह व्यवहार बाघ के स्वभाव के अनुरूप माना जाता है, क्योंकि वे अपने शिकार को अक्सर दूसरे दिन भी खाने लौटते हैं।वनकर्मियों ने शिकार स्थल की जांच की और टाइगर मूवमेंट को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है।