जवानों ने रात भर चले मुठभेड़ में 6 और नक्सलियों को मार गिराया
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने रातभर चले मुठभेड़ में 6 और माओवादियों को मार गिराया है। बता दें कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के माओवादियों के साथ मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। अब तक मुठभेड़ स्थल से 18 माओवादियों के शव मिल हैं। बुधवार सुबह माओवादी कमांडर वेल्ला की टीम के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में देर शाम तक सुरक्षा बलों ने वेल्ला समेत 12 माओवादियों को ढेर कर दिया था, जबकि तीन डीआरजी जवान शहीद हो गये थे।
जानकारी के मुताबिक 3 जवानों के शहीद होने के बाद मुठभेड़ स्थल के लिए बैकअप फोर्स भेजी गई थी। जिसके बाद रात भर चले मुठभेड़ में जवानों ने 6 और नक्सलियों को ढेर कर दिया हैं। अब तक मारे गए 18 माओवादियों के शव के पास से मिले एके-47, एसएलआर, इंसास, एलएमजी सहित भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद जवानों ने बरामद कर जब्त किया हैं। इन हथियारों को लेकर जवान मुख्यालय की ओर लौट रहे हैं। मारे गए माओवादियों के शवों की औपचारिक पहचान की प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि बुधवार को हुए इस मुठभेड़ में माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के दौरान डीआरजी के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू बड़डी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी शहीद हो गये हैं। वहीं इस मुठभेड़ में घायल दो जवानों की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। जवानों के शहादत के बाद बीजापुर पुलिस लाइन में गमगीन माहौल है। शहीद जवानों को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लाइन में पहुंचकर अंतिम सलामी दी। बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन अभी भी क्षेत्र में जारी है और अतिरिक्त बल तैनात कर पूरे इलाके सुरक्षित कर लिया गया है।